लापरवाह पटल सहायकों को बीएसए ने दिए कड़े निर्देश

लापरवाह पटल सहायकों को बीएसए ने दिए कड़े निर्देश

रायबरेली बेसिक शिक्षा विभाग के पटल सहायकों की मनमानी पर बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही पर संबंधित सहायक का वेतन रोक दिया जाएगा।

चयन वेतनमान के लंबित मामलों को लेकर शिक्षक काफी अरसे से मांग कर रहे हैं। इन मामलों को लंबित रखने के मामले में उत्तर प्रदेश में यह जिला छठवें स्थान पर पहुंच गया है। इस पर बीएसए ने संबंधित पटल सहायक जिससे 2652 शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले एक साल से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। चयन वेतनमान वह लाभ है, जो 10 साल तक बिना पदोन्नति के काम करने वाले शिक्षक को दिया जाता है, लेकिन हाल ये है कि अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा जिले के 2652 कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।



बेसिक विभाग के आकड़े बता रहे हैं कि पिछले एक साल से अधिक समय से मामले लंबित होने के कारण प्रत्येक शिक्षक को लगभग 4 हजार से 5 हजार रुपये प्रतिमाह का सीधा आर्थिक नुकसान हो रहा है। लापरवाही का आलम यह है कि इतने बड़े पैमाने पर मामले लंबित होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने पटल सहायकों पर शिकंजा कसा है। उन्होंने कहा है कि पटल सहायकों की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बीईओ और सम्बन्धित पटल सहायक को निर्देशित किया है। शिक्षकों ने बताया कि चयन वेतनमान के लिए पहले ऑफलाइन फार्म भरवाए गए, कागजात की फोटोकापी ली गई फिर ऑनलाइन कार्रवाई के नाम पर सितंबर माह में प्रशिक्षण भी हुआ। इसके बाद फिर से ऑफलाइन फार्म भरवाकर फाइलें बनवाई गई,लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज तक किसी एक कर्मचारी को भी इसका लाभ नहीं मिल पाया है। बीएसए राहुल सिंह ने बताया कि सर्वर की प्रॉब्लम चल रही है। सभी को निर्देशित किया गया है। सभी को इसका लाभ दिलाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post