गोपीगंज,। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को एआई में दक्ष बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। कक्षा छह से आठ के बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग एआई कोडिंग तथा डिजिटलाइजेशन से जुड़ी शिक्षा दिलाएगा।
विभाग इसके लिए शिक्षकों को आईआईटी कानपुर से विशेष प्रशिक्षण दिला रहा है। प्रशिक्षित शिक्षक बच्चों को इन आधुनिक क्षेत्र में पारंगत होंगे। बच्चों के पाठ्यक्रण में एआई, कोडिंग एवं साइबर सिक्योरिटी को हाल ही में शामिल किया गया है। अब इसके व्यावहारिक प्रशिक्षण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके तहत जिले से 10 शिक्षकों को विषय विशेषज्ञ के रूप में आईआईटी कानपुर में दो चरण में प्रशिक्षण दिलाया गया।
पहले चरण में 150 शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें जनपद के दस अध्यापक अरविन्द कुमार पटेल, अमित कुमार जैन, उदय कुमार, अनिल कुमार चौबे, सुरेश चन्द्र तिवारी, कमल कुमार मिश्रा, सुनील कुमार पाण्डेय एवं ज्योति कुमारी ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के बाद शिक्षक हर जिले में 250-300 बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। विभाग की यह भी योजना है कि आईआईटी कानपुर में और वहां के विशेषज्ञों को यहा बुलाकर प्रशिक्षण दिलाया जाए। एआई के विशेषज्ञों को यहां बुलाकर भी प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। साथ ही हाइब्रिड मोड में भी बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को न सिर्फ तकनीक का प्रयोग सिखाया बल्कि उन्हें मौजूदा जरूरत के अनुसार तैयार भी किया जाएगा। इससे वे साइबर फ्राड के खतरों से खुद को एवं अपने परिवार को बचाने में समक्ष होंगे। इस कार्यक्रम में जनपद भदोही से 10 अध्यापक अरविन्द कुमार पटेल, अमित कुमार जैन, उदय कुमार, अनिल कुमार चौबे, सुरेश चन्द्र तिवारी, कमल कुमार मिश्रा, सुनील कुमार पाण्डेय एवं ज्योति कुमारी ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। एक सप्ताह ऑफलाइन एवं सात सप्ताह का ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर डा. अमनदीप एवं डा.मधुकर वार्ष्णेय ने कराया।
Post a Comment