NIOS का ये ब्रिज कोर्स नहीं किया तो जा सकती है प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी
Primary स्कूलों में बीएड के आधार पर नियुक्त शिक्षकों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है. अगर इन शिक्षकों ने एनआईओएस का अनिवार्य ब्रिज कोर्स पूरा नहीं किया, तो उनकी नौकरी पर संकट आ सकता है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद यह कोर्स अनिवार्य किया गया है. अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने इस छह महिने के ब्रिज कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू कर दिया है.
तय समयावधि में बीएड के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को यह कोर्स करना जरूरी होगा, ताकि उनकी एलिजिबिलिटी बनी रह सके.
किन शिक्षकों के लिए जरूरी है यह ब्रिज कोर्स?
एनआईओएस द्वारा शुरू किया गया यह छह महीने का ब्रिज कोर्स उन शिक्षकों के लिए अनिवार्य है, जिन्हें 28 जून 2018 से 11 अगस्त 2023 के बीच बीएड की योग्यता के आधार पर प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1 से 5) के रूप में नियुक्ति मिली है. इस अवधि में नियुक्त सभी बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को अपनी नौकरी सुरक्षित रखने के लिए यह कोर्स पूरा करना जरूरी होगा. अगर कोई शिक्षक इस कोर्स को नहीं करता है, तो उसकी प्राथमिक शिक्षक के रूप में पात्रता खत्म हो सकती है.
कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इस कोर्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा bridge.nios.ac.in पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है. पोर्टल का शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईओएस के 36वें स्थापना दिवस के अवसर पर किया. रजिस्ट्रेशन के दौरान शिक्षकों को अपना नियुक्ति पत्र और प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित स्व-घोषणा प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा. ये दस्तावेज यह तय करेंगे कि शिक्षक इस कोर्स के लिए पात्र है या नहीं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुआ कोर्स?
11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा था कि बीएड डिग्री धारक प्राथमिक स्तर की पढ़ाई के लिए पूरी तरह उपयुक्त नहीं माने जा सकते, क्योंकि उनकी ट्रेनिंग माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की होती है. इसके बाद कोर्ट ने एनसीटीई को निर्देश दिया कि वह ऐसे शिक्षकों के लिए एक विशेष ब्रिज कोर्स तैयार करे. इसी आदेश के तहत यह कोर्स तैयार किया गया और अब इसे लागू किया गया है.
कोर्स का उद्देश्य और तकनीकी सहायता
इस ब्रिज कोर्स का मुख्य उद्देश्य बीएड योग्यताधारी शिक्षकों को प्राथमिक स्तर पर पढ़ाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित करना है. इससे बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में भी सुधार होगा. किसी भी तरह की तकनीकी समस्या या जानकारी के लिए शिक्षक bridgesupport@nios.ac.in ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं. शिक्षा मंत्रालय की मंजूरी से संचालित यह कोर्स शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Post a Comment