लापता शिक्षिका के मामले में बीईओ सहित छह पर केस
सैदाबाद, । संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई शिक्षिका का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लापता शिक्षिका के अधिवक्ता पति की तहरीर पर हंडिया पुलिस ने खंड शिक्षा अधिकारी सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्रवाई पर विरोध जताया है। बैंक से पैसा निकालने को निकली लापता शिक्षिका को 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस खोज नहीं पाई है।

तीन दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय ब्यूर में तैनात शिक्षिका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। लापता शिक्षिका के अधिवक्ता पति प्रभाकर त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि बुधवार को सुबह उनकी पत्नी पूनम चतुर्वेदी अपना मोबाइल फोन घर पर ही भूल कर विद्यालय पहुंच गई थी। शाम को सात बजे तक वह घर नहीं पहुंचीं तो हम सभी लोग परेशान हो उठे। पूछताछ करते हुए जब सैदाबाद पहुंचा तो उनका कुछ पता नहीं चला। उनका बैग सैदाबाद स्थित एक बुक डिपो पर मिला, जिसमें एक कागज पर ब्यूर गांव निवासी शनि, अवधेश, रज्जू, सूरज, शोले का नाम लिखा हुआ था।
Post a Comment