SIR के तीन महीने और बढ़ाने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर,4 हफ्ते में SIR असंभव

SIR के तीन महीने और बढ़ाने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर,
4 हफ्ते में SIR असंभव,
उत्तर प्रदेश : एसआईआर तीन माह बढ़ाने की याचिका

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन आजाद ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश में जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की अवधि तीन महीने बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि राज्य में चार सप्ताह में 15.35 करोड़ मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराना प्रशासनिक रूप से असंभव है। इससे बड़ी संख्या में लोगों के मताधिकार से वंचित होने का खतरा हो सकता है।

शीर्ष कोर्ट से कहा-4 हफ्ते में पुनरीक्षण असंभव

याचिका में इस कवायद की अवधि तीन महीने बढ़ाने की मांग की गई है, ताकि मतदाता सूचियों से गलत तरीके से नाम हटाए जाने से बचा जा सके। साथ ही, ग्रामीण मतदाताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े और वोटर लिस्ट का निष्पक्ष और सटीक पुनरीक्षण किया जा सके। गौरतलब है कि यूपी समेत देशभर के

12 राज्यों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने एसआईआर कार्यक्रम के बारे में बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का पहला चरण 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चल रहा है। इस चरण में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं। वे मतदाताओं के विवरण की पुष्टि और उन्हें अपडेट करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post