उच्च शिक्षा मंत्री के नाम का इस्तेमाल कर जीएचएस में दिलवाया प्रवेश, एफआईआर

खजनी (गोरखपुर)। बेलूडीहां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय (कम्पोजिट) में तैनात सहायक अध्यापिका प्रिया सिंह लंबे समय से स्कूल नहीं आ रही हैं। बुधवार को खजनी ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) राजीव दूबे ने औचक निरीक्षण किया तो शिक्षिका अनुपस्थित मिलीं। एडीओ ने उनकी अनुपस्थिति ऑनलाइन भी दर्ज कर दी।

विद्यार्थियों ने बताया कि “मैडम महीने में मुश्किल से एक बार आती हैं।” प्रधानाध्यापिका अन्नपूर्णा शर्मा ने भी पुष्टि की कि प्रिया सिंह लखनऊ में रहती हैं और नियमित नहीं आतीं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है और नामांकन भी घट रहा है।

मामले का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह को पत्र लिखकर अनुपस्थित शिक्षिका के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

जब शिक्षिका प्रिया सिंह से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं अवैतनिक अवकाश पर हूं। स्कूल पहुंचने पर पूरी जानकारी दूंगी।”

बीएसए संगीता सिंह ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषी शिक्षिका के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसआईआर अभियान में सुस्ती, एसडीएम ने दी दो दिन की मोहलत

इसी गांव में मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) अभियान की जांच करने पहुंचे एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने पाया कि बेलूडीहां के 840 मतदाताओं में से अभी तक केवल 147 का ही एसआईआर हुआ है। उन्होंने ग्राम प्रधान और बीएलओ उमेश कुमार को शेष 693 मतदाताओं का काम दो दिन में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह, लेखपाल सतीश, राजस्व निरीक्षक महेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी रामपाल, पंचायत सहायक कंचन और क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पांडेय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post